रायगढ़। पुसौर के तहसीलदार नन्द किशोर सिन्हा के अत्याचार से पीड़ित 70 वर्षीय बुजुर्ग किसान द्वारा गांधी प्रतिमा के पास किये जा रहे अनशन को रायगढ़ व्यापारी संघ के अध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल ने नैतिक समर्थन देते हुए शासन से मांग की है कि आरोपी तहसीलदार को तत्काल बर्खास्त किया जाए । व्यापारी संघ के अध्यक्ष ने कहा है कि उक्त तहसीलदार के दुर्व्यवहार की चर्चा आए दिन अनेकों लोगों से मिलती रही हैं, जिसके कारण सरकार की छवि खराब करने वाले विवादास्पद अधिकारी को प्रशाशनिक संरक्षण दिया जाना उचित नहीं है।

चर्चा अनुसार रायगढ़ के कई ऐसे व्यापारी हैं, जो तहसीदार नन्द किशोर सिन्हा के दुर्व्यवहार से पीड़ित हैं और न्याय के लिये भटक रहे हैं, जिसके कारण पूरे क्षेत्र में सरकार की छवि खराब हो रही है । ऐसी स्थिति में पुसौर में स्वच्छ छवि वाले तहसीलदार की पदस्थापना किया जाना आवश्यक है।