रायगढ़ l रायगढ़ जिले के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र लैलूंगा के युवा आदिवासी नेता रवि भगत ने पूर्व में डीएमएफ फंड को लेकर सवाल खडे किया था जिस पर पार्टी ने उन्हें शो काज नोटिस जारी किया था l वहीं दो दिन पूर्व वित्त मंत्री ओ पी चौधरी के एक करीबी नेता ने श्री चौधरी के आईएएस बनने से लेकर वित्त मंत्री बनने के सफर को संघर्षपूर्ण बताते हुए युवाओं को उनसे प्रेरणा लेने की बात सोशल मीडिया में शेयर की थी l रवि भगत ने इस पोस्ट पर भी सवाल खडे किये थे l वहीं प्रदेश भाजपा द्वारा आज नई कार्यकारणी की घोषणा की गयी है जिसमें युवा मोर्चा अध्यक्ष पद पर रवि भगत के स्थान पर राहुल योगराज टिकरिहा की नियुक्ति की गयी है l
इस पुरे राजनीतिक घटनाक्रम पर कांग्रेस ने भाजपा पर आदिवासी विरोधी होने का आरोप लगाया है l वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी पर तंज कसते हुए ट्वीट किया है l पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया X पर लिखा :-

रवि भगत को कीमत चुकानी पड़ी!
छत्तीसगढ़ भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष श्री रवि भगत ने “अडानी संचार विभाग” के प्रवक्ता (वर्तमान मंत्री) से DMF और CSR में भ्रष्टाचार को लेकर कुछ सवाल खड़े किए थे.
न जवाब दिया गया, न जाँच हुई और न कार्रवाई हुई.
उल्टा उनको पहले नोटिस दिया गया और अब भाजयुमो छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष के पद से भी हटा दिया गया.
एक आदिवासी युवा नेता को यह संदेश दिया गया है कि अडानी की टीम के खिलाफ बोलोगे तो कीमत चुकानी पड़ेगी.
आदिवासियों का जल-जंगल-जमीन छीनने के बाद अब भाजपा आदिवासियों से नेतृत्व भी छीन रही है l