रायगढ़ l कांग्रेस की वोटर अधिकार यात्रा मंगलवार से शुरू हुई। छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने शहर के सत्ती गुड़ी चौक से वोट अधिकार यात्रा की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने हस्ताक्षर कर इस अभियान का आगाज किया। सचिन पायलट के साथ पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज, छत्तीसगढ़ सह प्रभारी जरिता लैत फलांग, नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत, विधायक देवेंद्र यादव, उमेश पटेल, सहित कांग्रेस के दिग्गज नेता भी इस अभियान में शामिल हुए। इस दौरान शहर के सत्ती गुड़ी चौक से कांग्रेस ने रैली निकाली। खुली जीप में सचिन पायलट ने पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज, चरणदास महंत, उमेश पटेल, देवेंद्र यादव के साथ शहर में रोड शो किया। इस दौरान कांग्रेस ने भीड़ जुटाकर शक्ति प्रदर्शन भी किया। कार्यक्रम को भले ही सफल माना जा सकता है परन्तु वास्तविकता यदि देखें तो शहरी क्षेत्र के नेताओं का दम खम केवल बैनर पोस्टरों तक ही नज़र आया औऱ ग्रामीण क्षेत्र से आई भीड़ ने आयोजन की लाज बचाई l पद यात्रा में भी काफी अव्यवस्था दिखी l पदाधिकारी केवल अपने को सचिन पायलट के सामने हाई लाईट करने में लगे रहे l वहीं स्टेशन चौक पर आम सभा स्थल बनाना भी कहीं न कहीं इस बात को इंगित करता है कि जिला कांग्रेस कमेटी को पहले से ही इस बात का भान था कि भीड़ नहीं जुट पायेगी ऐसे में किसी मैदान में सभा करना मुनासिब नहीं माना गया औऱ छोटी सी जगह में ही सभा करवाई गयी l बहरहाल इस आयोजन ने मृतप्राय कांग्रेस में जान फूँकने का काम किया है औऱ सचिन पायलट ने भी कार्यकर्ताओ को रिचार्ज किया है l अब देखना यह है कि डीसीसी के पदाधिकारी इसे कितना भुना पाते है l