रायगढ़ l कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अनिल कुमार जगत के निर्देशन एवं मेडिकल कॉलेज के नेत्र विभाग के एचओडी प्रोफेसर डॉ संतोष कश्यप के विशेष मार्गदर्शन में 40वॉ राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा 25 अगस्त से 8 सितंबर तक जनजागरूकता अभियान के रूप में मनाया जा गया । इसी तारतम्य में मेडिकल कॉलेज रायगढ़ में नेत्रदान सम्बन्धी चित्रकला प्रतियोगिता और संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें मेडिकल कॉलेज के स्टॉफ और छात्रों द्वारा हिस्सा लिया। इस चित्रकला प्रतियोगिता में कु. श्रेया गुप्ता प्रथम, तुलसी देवांगन दूसरा और अंसिता सचदेव तृतीय स्थान प्राप्त किये। इन तीनों को एचओडी डॉ संतोष कश्यप जी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
उक्त कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए नेत्र चिकित्सक डॉ प्रीति सिंह जी द्वारा बताया गया कि नेत्रदान पखवाड़ा का मुख्य उद्देश्य जनसामान्य लोगों तक नेत्रदान के बारे में अधिक से अधिक जानकारी बताया जाना हैं जिसमें पी एच सी स्तर में पदस्थ नेत्र सहायक अधिकारों द्वारा यह काम किया जाता हैं।
नेत्र चिकित्सक डॉ शेफाली अग्रवाल द्वारा आगे बताया कि नेत्रदान पखवाड़ा का मुख्य उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगो को नेत्रदान के लिए प्रेरित करना है नेत्रदान मृत्यु उपरांत होता है, सभी मेडिकल कॉलेज मे नेत्र बैंक की सुविधाएं उपलब्ध है। एक दानदाता से मिली आँखों से दो दृष्टिहीनो को रौशनी मिलती है।
उक्त चित्रकला प्रतियोगिता के आयोजन जिला अंधत्व निवारण समिति एवं मेडिकल कॉलेज डॉक्टरों द्वारा पुरुस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदाय करने आवश्यक सहयोग प्राप्त हुआ ।
