रायगढ़ l अयोध्या में राम लला के प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा पर सोमवार को पुरे देश में उल्लास का माहौल रहा l रायगढ़ में भी दीपावली जैसा नजारा देखने को मिला l वहीं शहर के जुट मिल क्षेत्र के गोगा मंदिर चौक में श्री गोगा बाबा कला समिति की ओर से भी भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया l गोगा मंदिर चौक को भगवा ध्वज से सजाया गया था जो कि काफ़ी आकर्षक था , वहीं प्रभु श्री राम की पूजा अर्चना व सुंदरकांड पाठ किया गया l सोमवार को दिन भर प्रसाद वितरण कर शाम को भव्य आतिशबाजी कर अपनी ख़ुशी का इजहार सभी रामभक्तो ने किया l वहीं गोगा मंदिर चौक के साथ ही पुरे मोहल्ले में दीप जलाये गये जिससे दीपावली त्यौहार सा नजारा रहा l