स्कूल जाते वक़्त शिक्षिका के अपहरण होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है l किडनैपर ने महिला के पति को उसका मुँह बंधा फोटो भेज कर 5 लाख फिरौती मांगी है l परिजनों ने मामले की रिपोर्ट थाने में कराई है l मामला छत्तीसगढ़ के भिलाई क्षेत्र का है l
मिली जानकारी के अनुसार भिलाई सेक्टर 8 में मुक बधीर बच्चों को पढ़ाने वाली शिक्षिका राधा साहू पति मुकेश साहू शुक्रवार की सुबह हमेशा की तरह अपने घर से मुक बधीर स्कूल के लिये निकली थी l रास्ते में वह किडनैप हो गई l जब राधा स्कूल नहीं पंहुची तब घर पर स्कूल से फोन आया l तब उसके स्कूल नहीं पंहुचने की जानकारी मिलते ही परिजनों ने उसकी खोज बिन शुरू की थी इसी बीच शिक्षिका के मोबाईल फोन से उसके पति मुकेश के पास फोन आया l फोन करने वाले ने राधा का अपहरण करने की बात कहते हुए फिरौती के 5लाख रुपय की मांग की l वहीं राधा का पेड़ से बंधा फोटो भेजा l वहीं परिजनों ने तदाशय की छावनी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है l पुलिस ने अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की छानबिन शुरू कर दी है l