घरघोड़ा। जिला चौहान समाज के अध्यक्ष महावीर गुरुजी के नेतृत्व में पांच मार्च को जैजैपुर के कोटेतरा गांव के चौहान समाज के सामुदायिक भवन में शरीक हुए प्रदेश के विभिन्न जिलों से पहुंचे सैकड़ों सामाजिक पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने कोरबा के विजय चौहान के साथ की गई अस्पृश्यता की बात को लेकर किये गये असंवैधानिक बातों को लेकर जबरदस्त निंदा करते हुए जिसकी 24 घंटों के अंदर गिरफ्तारी अन्यथा जैजैपुर व सक्ति जिला मुख्यालय में आंदोलन प्रदर्शन करने संबंधी एक ज्ञापन जैजैपुर थाना प्रभारी सतरूपा तारम को समाज के प्रमुखों ने सौंपी वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता गनपत चौहान ने थाना प्रभारी से कहा कि हमारे समाज को अपमानित करने वाले कमल चन्द्रा को यथाशीघ्र गिरफ्तार करने की बात कही उन्होंने कहा कि इस घटना को लेकर समाज आंदोलित हो उठा है यदि गिरफ्तारी नहीं होता है तब समाज के द्वारा जबरदस्त आंदोलन प्रदर्शन व धरना दिया जायेगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी थाना प्रभारी को ज्ञापन देते वक्त छत्तीसगढ़ के अधिसंख्य जिलों के समाज प्रमुखों की उपस्थिति रही इसके पूर्व जैजैपुर के ग्राम कोटेसरा में क्षुब्ध सामाजिक पदाधिकारियों ने बैठक कर आंदोलन की रुपरेखा बनाई गई और कमल चन्द्रा के खिलाफ अपनी भड़ास निकालते हुए उसके कृत्य पर सजा दिलाने और हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत को निरस्त कराने की रणनीति भी बनाई गई विदित हो कि जांजगीर न्यायालय से कमल चन्द्रा की अग्रिम जमानत निरस्त हो जाने की खबर है !

रायगढ़ जिला के पदाधिकारी भी कोटेतरा के बैठक में हुए शरीक
रायगढ़ जिला चौहान समाज के जिलाध्यक्ष महावीर गुरुजी के नेतृत्व में मोहन चौहान,गणेश द्वितीया,भलाराम चौहान,दुखु चौहान, गंगाराम चौहान,केके चौहान,करमसिंह चौहान, सीताराम चौहान, अमरनाथ चौहान एवं लम्बोदर चौहान थाना जैजैपुर जाकर ज्ञापन देने वक्त उपस्थित रहे !