रायगढ़ l सरकार में आये डेढ़ साल हो गये मोदी जी ने जो जनता से वादा किया था उसे मोदी की गारंटी का नाम दिया था उसे पूरा किया हैं l कांग्रेस ने चरण पादुका योजना बंद कर दी थी उसे फिर शुरू किया हैं l पंचायतों को डिजिटल किये हैं उसका लाभ ग्रामीणों को मिल रहा हैं l आज एक गारंटी औऱ पूरा कर रहे हैं जिसे रायगढ़ से शुरू कर रहे हैं l रेडी टू ईट निर्माण का काम कांग्रेस सरकर ने महिलाओं से छीन लिया था जिसे हम फिर से शुरू कर रहे हैं l उक्त बातें सीएम विष्णुदेव साय ने कलेक्ट्रेट में आयोजित रेडी टू ईट निर्माण के लिये अनुबध पत्र वितरण के दौरान कही l
सीएम विष्णु देव साय गुरुवार को रायगढ़ जिले के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने गुरु पूर्णिमा पर जहां अघोर गुरु पीठ आश्रम बनोरा जाकर बाबा प्रियदर्शी राम के दर्शन किए तो वही जिला कलेक्ट्रेट में महिला समूहों को रेडी टू ईट निर्माण के लिए अनुबंध पत्र भी दिया। इस दौरान सीएम ने कहा कि हमारी सरकार मोदी की गारंटी के तहत हर वादे पूरा कर रही है। चाहे 3100 रुपए क्विंटल धान की खरीदी हो या फिर बोनस का वितरण, चरण पादुका वितरण हो या फिर महतारी वंदन योजना, यह सरकार सारे वादे पूरा कर रही है। आज गुरु पूर्णिमा के अवसर पर एक और बड़ी योजना शुरू की जा रही है। पायलट प्रोजेक्ट के तहत प्रदेश के 6 जिलों में महिला समूह को फिर से रेडी टू ईट निर्माण का जिम्मा सौंपा जाएगा। पिछली सरकार ने इसे महिलाओं से छीन कर सेंट्रलाइज कर दिया था लेकिन आज फिर से महिला समूह को यह अधिकार दिया जा रहा है ताकि महिलाएं आत्मनिर्भर बन सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश की पंचायतों को डिजिटल करने का काम किया जा रहा है ताकि ग्रामीणों को एक जगह पर सारी सुविधाएं मिल सके। आने वाले साल में प्रदेश के सभी पंचायतों को डिजिटल किया जाएगा। वहीं वित्त मंत्री ओ पी चौधरी ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने रेडी टू ईट का काम महिलाओं से छीन कर बड़े ठेकेदार को दें दिया था l भाजपा की सरकार आते ही ठेकेदार से काम छीन कर वापस माताओ व बहनों को दिया जा रहा हैं l