बरौद कालरी। जिला चौहान समाज प्रधान कार्यालय चक्रधर नगर बंगला पारा के विधिवत निर्विरोध सोलह अक्टूबर को निर्वाचित जिला अध्यक्ष महावीर गुरुजी के नेतृत्व में प्रथम जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन एसईसीएल बरौद उपक्षेत्र के आवासीय परिसर में स्थित सामुदायिक भवन के विशाल मंच में पुसौर, पूर्वांचल रायगढ़,रायगढ़ शहर, तमनार, धर्मजयगढ़,खरसिया तथा घरघोड़ा ब्लॉक से पहुंचे जिला सलाहकार,जिला सचिव,ब्लॉक अध्यक्ष,सचिव तथा सभी ब्लॉकों के जिम्मेदार पदाधिकारियों क्रियाशील सदस्यों तथा पांच सौ से अधिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में भव्य रुप से संपन्न हुआ सबसे आकर्षण का केंद्र घरघोड़ा ब्लॉक चौहान समाज के अध्यक्ष अमरनाथ चौहान की टीम द्वारा मुख्य अतिथि महावीर गुरूजी, विशिष्ट अतिथि गंगाराम चौहान तथा कृष्ण कन्हैया चौहान और जिला महिला प्रकोष्ठ अध्यक्षा विजयलक्ष्मी चौहान सहित तकरीबन आधा सैकड़ा मंचासीन वरिष्ठ पदाधिकारियों का आदिवासी संस्कृति का प्रतीकात्मक साफा पगड़ी बांध कर आत्मीय सम्मान किया गया साथ ही सभी अतिथियों को परिचय पत्र,चक्र बैच,माल्यार्पण और बुके भेंट कर आदर सम्मान किया जाता रहा यह दृश्य देखकर बड़ी संख्या में बैठे सामाजिक महिलाएं पुरुषों, नवयुवकों, वृद्धजनों और बच्चों द्वारा कौतूहलवश लगातार तालियां बजाई जाती रही समूचा सामुदायिक भवन परिसर तालियों की गड़गड़ाहट से देर तक गुंजायमान होता रहा रायगढ़ जिला के इतिहास में पगड़ी बांधकर सम्मानित करने का सम्मान समारोह संभवतः पहली दफे यह अप्रत्याशित दृश्य अपनी आंखों से देखा गया इसलिए उपस्थित समस्त सामाजिक बंधुओं में एक असीम खुशियों की अनुभूतियां देखी गई !
कार्यक्रम के प्रारंभ में संचालन कर रहे गनपत चौहान ने सभी अतिथियों को एक-एक कर सम्मान पूर्वक मंच पर आमंत्रित कर विराजमान करवाते हैं फिर चौहान गाड़ा समाज के ईष्टदेव दूल्हादेव और डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के चित्र पर धूप दीप, पुष्प,माल्यार्पण कर नतमस्तक होते हैं तत्पश्चात तमनार से पहुंचे मानस गायन के क्षेत्र में प्रदेश में उच्चता प्राप्त कर चुके महान गायक कलाकार चंद्रमणि चौहान और सिंघनपुर खरसिया के संतोष चौहान जो अनेकों टेली फिल्म का निर्माण कर चुके हैं तथा पूर्वी क्षेत्र के संतोष चौहान के सुमधुर आवाज की तिकड़ी ने राज्य गीत अरपा पैरी के धार गाकर तथा समाज के ईष्टदेव देव की स्तुति वंदना गीत संतोष गुरूजी द्वारा गाकर समारोह को अनुशासित ढंग से एक माला में पिरोने का अनजाने में बेहतरीन रोल अदा कर गए समारोह में उपस्थित सदस्यों को पहली दफे लगा कि हम कतारबद्ध जड़वत बैठे रहे और ऐसा करने को सभी लोग उत्साहित भी दिखे,माहौल पूरी तरह आल्हादित और आनंदित हो उठा था तथा इसके पूर्व जिस तरह विभिन्न इलाकों से पहुंचे वरिष्ठ पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं सदस्यों का ब्लॉक घरघोड़ा समाज द्वारा पारंपरिक वाद्य बजवा कर आत्मीय स्वागत किया गया और सबों को सम्मान पूर्वक सामुदायिक भवन में लगे करीने से सजी कुर्सियों तक लेजाकर बिठाया गया सभी को यह तरीका मंत्रमुग्ध कर गया सभी ने व्यवस्था, खानपान की तारीफ करते नहीं थक रहे थे मुख्य अतिथि ,विशिष्ट अतिथियों ने सामाजिक हित संरक्षण के लिए अपनी भावनाओं से समाज की बैठक में उपस्थित स्वजातीय बंधुओं के समक्ष बारी-बारी सारगर्भित विचार व्यक्त किए जाते रहे ।