सारंगढ़ में एक माह में हुई दो हत्या ने पुरे शहर को झकझोर कर रख दिया है l आम जन में बढ़ते अपराध से भय का माहौल है ऐसे में पुलिस को चाहिए कि ऐसी घटनाओ पर कड़ी कार्रवाई करे ताकि अपराधियों में भी खाखी का ख़ौफ़ हो l अभिषेक हत्याकांड में पुलिस की थ्योरी पर यदि नज़र डालें तो निखिल बरेठ अकेले आरोपी है और उसी ने हमला कर अभिषेक की हत्या किया है। इस थ्योरी से असंतुष्ट परिजनो से एसपी को ज्ञापन सौपकर जांच की मांग किया था और उस पर एडिशनल एसपी ने जांच शुरू कर दिया है। वही सूत्र बता रहे है कि उस हत्याकांड में मुख्य आरोपी निखिल का सहयोग के तौर पर आज के हत्या के आरोपी शुभम को भी पुलिस ने पूछताछ के लिये बुलाया था और शुभम को निखिल का दोस्त बताया जा रहा है। निखिल के द्वारा अंजाम दिया गया हत्या का वारदात के बाद कही शुभम का हौंसला बुलंद हो गया था जिसके कारण से आज उसके गोपेश पर चाकू से उसी पैटर्न मे हमला कर दिया? इस बिन्दु पर पुलिस को जांच जरूर करनी होगी। एक हत्या की वारदात को अभी माहभर नही हुआ है और अब उसी पैटर्न मे दूसरी वारदात होने से ऐसा लग रहा है कि चाकू से हमला महज संयोग नही है बल्कि सोजी समझी साजिश के साथ हमलाकर हत्या किया गया है। अगर ऐसा है तो पुलिस को ऐसे असामाजिक तत्वो के समूह पर ताबडतोड़ कार्यवाही करनी होगी। अन्यथा बुलंद हौंसले के साथ हत्या करने वाले और भी घटना को अंजाम दे सकते है।

खून से सराबोर हो गयी सड़क
चाकू से हमला मे बुरी तरह से घायल गोपेश की अस्पताल मे ईलाज के दौरान मौत हो गई। वही इस हमले मे घटनास्थल खून से सरोबर हो गया। बताया जा रहा है