ग्रामीण द्वारा बैंक से रूपये आहरण कर घर लौटते समय बाइक सवार दो अज्ञात बदमाश उसके हाथ से थैला छिन कर फरार हो जाने का मामला सामने आया है l पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस द्वारा अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है l
मिली जानकारी के मुताबिक रायगढ़ जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम मुकडेगा निवासी व अर्जुन दास महंत ( 57 वर्ष ) गाँव के ही मदनलाल भगत की मोटर सायकल ( क्रमांक CG13 AE 0522) में सवार होकर अपेक्स बैंक गया था, जहाँ अपने खाता से 70 हजार रूपये निकाल कर उसे कपड़े का थैला जिसमें कागजात, पासबुक, आधारकार्ड, जमीन का पटटा, मण्डी के कागजात के साथ रखकर वापस अपने गाँव लौट रहा था। बाइक सवार मदनलाल भगत और अर्जुन दास महंत कोतबा बाईपास के पास पहुंचे ही थे तभी पीछे की तरफ से मोटर सायकल में सवार होकर दो अज्ञात युवक आये जिसमे बाइक चला रहा सख्श हेलमेट पहना था तो दूसरे ने कपडे से चेहरा ढका हुआ था। बाइक सवार अज्ञात युवक उसके हाथ से थैला को झपटा मारकर लूट लिए और कोतबा की और भागने लगे। अचानक घटी इस घटना के बाद आरोपियों का पीछा करने के दौरान बूढ़ीकूटेन के पास थैला एवं कागजात मिले परन्तु उसमें रूपये नहीं थे । आसपास काफी खोजबीन करने के बावजूद आरोपियों का पता नहीं चलने पर पीड़ित ने मामले की शिकायत लैलूंगा थाने में की है।
बहरहाल लैलूंगा पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के बाद बाइक सवार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ 304(2)-BNS के तहत अपराध दर्ज करते हुए पुरे मामले को जांच में ले लिया है।