रायगढ़ :- विगत 53 दिन से अपने लंबित वेतन एवं पांच सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चित आंदोलन कर रहे केआईटी रायगढ़ के कर्मचारियों की मांगों के समर्थन में छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला रायगढ़ ने फेडरेशन के संरक्षक शेख कलीमुल्लाह अनिल यादव मनोज पांडे के मार्गदर्शन तथा फेडरेशन के जिला संयोजक आशीष रंगारी के नेतृत्व में कलेक्टर रायगढ़ के नाम ज्ञापन सौपा। विदित हो कि, 25 जुलाई 2023 से अनवरत अनिश्चितकालीन आंदोलन कर रहे केआईटी के कर्मचारियों को विगत 17 माह से वेतन अप्राप्त है। केआईटी रायगढ़ के कर्मचारियों की 5 सूत्रीय मांगों जिनमे कर्मचारियों को 17 माह का लंबित बकाया वेतन का भुगतान हो, भविष्य की अनिश्चितता समाप्त कर स्थाई समाधान हो,शासन के अनुरूप सातवां वेतनमान एवं अन्य सुविधाएं दी जाए, शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय के अनुरूप शुल्क एवं अन्य सुविधाएं दी जाए, छात्र-छात्राओं के लिए अत्याधुनिक प्रयोगशाला की व्यवस्था हो, शामिल है,के समर्थन में रायगढ़ मिनी स्टेडियम में जमकर नारेबाजी करते हुए केआईटी कर्मचारियों के वाजिब पांच सूत्रीय मांगों का समर्थन किया । छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन रायगढ़ ने डिप्टी कलेक्टर एस के कंवर को अपना ज्ञापन सौंपते हुए कलेक्टर से अपील की है कि, केआईटी रायगढ़ के कर्मचारियों की उपरोक्त 5 सूत्रीय मांगों पर उचित कार्यवाही करते हुए त्वरित न्याय दिलाने का कष्ट करें। जिला रायगढ़ फेडरेशन के संयोजक आशीष शरंगारी का कहना है कि,शासन द्वारा प्रवर्तित राज्य का एकमात्र इंजीनियरिंग महाविद्यालय केआईटी रायगढ़ व उनके कर्मचारियों का अस्तित्व आज खतरे में है,विगत 53 दिनों से हड़ताल कर रहे कर्मचारियों की वाजिब मांगों की अब तक अनदेखी व कर्मचारियों को विगत 17 माह से वेतन न मिलना अत्यंत दुर्भाग्य जनक स्थिति है,एक कर्मचारी के लिए वेतन तथा भविष्य की निश्चितता मूलभूत व नैसर्गिक जरूरत होती है, फेडरेशन रायगढ स्थानीय जनप्रतिनिधियों, उच्च शिक्षा एवं तकनीकी विभाग के मंत्री , कलेक्टर ,सांसद ,केआईटी के कुलपति से उम्मीद करते हुए अपील करती है कि, आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र रायगढ़ जिले के शासन द्वारा प्रवर्तित एकमात्र इंजीनियरिंग महाविद्यालय केआईटी रायगढ़ तथा उनके कर्मचारियों के अस्तित्व को बचाने की दिशा में विशेष सार्थक व सकारात्मक पहल करते हुए, विगत 17 माह के लंबित वेतन अविलंब प्रदाय करने व 5 सूत्रीय मांगों के त्वरित निराकरण की दिशा में शीघ्र निर्णय लें। आज ज्ञापन सौंपते हुए छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन रायगढ के संरक्षक शेख कलीमुल्लाह, संरक्षक अनिल यादव, पूर्व संयोजक मनोज पांडे, फेडरेशन के संयोजक आशीष रंगारी, उप प्रांताध्यक्ष छत्तीसगढ़ लघु वेतन कर्मचारी संघ विष्णु यादव,अध्यक्ष रविशंकर गुप्ता, कार्यकारी अध्यक्ष राजकुमार राज महामंत्री वेद प्रकाश अजगले, छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन अध्यक्ष सी पी डनसेना, , छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ से घनश्याम सिंह पटेल, भुवन पटेल, चतुर्भुज पटेल, राजेंद्र चौरसिया, प्रकाश सिंह, संजीव सेठी, नरेश नायक, तथा केआईटी कर्मचारी संघ से के पी देवांगन, राकेश पटेल, प्रकाश सेन, संजय मीरानिया, अतुल साहू ,अतुल देवांगन, जितेंद्र साहू, के के गुप्ता, महेश पंडा, देवेश डनसेना, के एल गुप्ता, डॉक्टर सुजाता कुमार, डॉक्टर नमिता सरकार, उत्तम सूर्यवंशी, मिली पटेल, जया श्रीवास्तव, रामशिला पटवा, मंजू लता पंडा तथा ट्रेड यूनियन काउंसिल के कामरेड प्रमोद शराफ सहित शताधिक संख्या मे कर्मचारियों की उपस्थिति रही।