रायगढ़। बाइक चोरी करने वाले गिरोह के 4 सदस्यों को रायगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके पास से 52 बाइक व एक कार जब्त की गई है। गिरोह के अन्य 5 सदस्य फरार बताये जा रहे है। खास बात यह है कि मामले में पकड़े गये आरोपियों ने नशा व आलीशान जीवन जीने के लिए बाइक चोरी करना बताया। इस मामले में विस्तृत जानकारी देते हुए एसपी अभिषेक मीना ने बताया कि सायबर सेल और जुट मिल चौकी की टीम ने चोरी की बाइक बेचने के फिराक में घूम रहे मोहम्मद रजऊ को ट्रांसपोर्ट नगर के पास पकड़ा था। रजऊ से पूछताछ में उसने बताया कि उनके गिरोह में 9 सदस्य है जिसमे रायगढ़ जूटमिल के 5,किरोडलनगर से 3 और एक युवक ओडिसा का है। वे लोग गिरोह बना कर पिछले डेढ़ माह से रायगढ़ जिले के अलावा सक्ति, जांजगीर जिला और ओडिसा क्षेत्र से बाइक चोरी कर रहे थे।

वही पिछले अगस्त माह में मालखरौदा से एक क्विड कार चोरी किये थे जिसे घर मे छिपा कर रखे थे। वही वर्तमान में सिमडेगा झारखण्ड में सौदा तय होने पर कार को उसके साथी अजय जांगड़े और अजय एक्का सिमडेगा लेकर गए है। इस पर पुलिस टीम झारखण्ड रवाना हुई और दोनों को कार के साथ हिरासत में लेकर रायगढ़ आयी। वही रजऊ के बताये अनुसार जूटमिल क्षेत्र से ही उसके एक अन्य साथी राजेन्द्र नौरंग को भी पकड़ा गया और चारो आरोपियों के पास से 52 बाइक व एक कार जब्त की गई है। वही 5 अन्य आरोपियों की पुलिस पतासाजी में जुटी है। आरोपियों को पकड़ने में साइबर सेल व जूटमिल चौकी प्रभारी कमल किशोर पटेल व उनकी टीम की अहम भूमिका रही।