रायगढ़। जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र के जाम बहार डेम में आज दोपहर को संदीप लकड़ा व रोशन मिंज दोनो दोस्त ट्यूब पर मछली मारने गये थे। मछली मारते हुए वे डेम के गहरे पानी की ओर चले गए थे। इसी दौरान तेज आंधी की वजह से ट्यूब पलट गई। ट्यूब पलटने से दोनो युवक गिर गए जिसमे रोशन किसी तरह बाहर आ गया लेकिन संदीप डेम के गहरे पानी मे डूब गया। घटना की जानकारी मिलने पर लैलूंगा थाना प्रभारी आर एस तिवारी ने उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दी जिसके बाद नगर सेना के गोताखोर की टीम जाम बहार डेम पंहुच कर संदीप की पतासाजी कर रही है।