रायगढ़ l जन्माष्टमी मेले के दौरान शहर में मीना बाजार लगते हैं परन्तु बिना किसी सुविधा को ध्यान में रखते हुए सावित्री नगर में मीना बाजार लगाये जाने से मौदहापारा, बाजीराव पारा में शाम के बाद ऐसी जाम की स्थिति बनती हैं कि क्षेत्र के रहवासी ही अपने घर से नहीं निकल पाते हैं l वहीं दुर्भाग्य से यदि किसी को इमरजेंसी में एम्बुलेंस की जरूरत पड़े तो एक छोटी एम्बुलेंस भी वहां से पार नहीं हो सकती l वहीं इस बार रेलवे अंडर ब्रीज में भी अवगमन बंद है ऐसे में यातायात का दबाव बाजीराव पारा में औऱ बढ़ेगा l यही वजह हैं कि स्थानीय लोग शुरू से मीना बाज़ार का विरोध करते आये हैं l हर साल इन परेशानियों को देखने के बावजूद यातायात पुलिस औऱ निगम प्रशासन पता नहीं कैसे मीना बाज़ार संचालकों पर मेहरबानी करते हुए एनओसी प्रदान कर देते हैं l हालांकि अपने वार्ड वासियो के साथ वार्ड पार्षद हमेशा खडे दिखाई दिये हैं l पिछली बार भी वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मुक्तिनाथ बबुआ ने क्षेत्र के निवासियों की परेशानी को देखते हुए मीना बाज़ार का अपने स्तर पर पुरजोर विरोध किया था लेकिन विपक्ष में होने की वजह से उनकी एक न चली l वहीं इस बार स्थिति उलट हैं l वार्ड पार्षद मुक्तिनाथ बबुआ न केवल सत्ता पक्ष से हैं बल्कि शहर सरकार में मंत्री भी हैं l मीना बाज़ार के लिये एम आई सी द्वारा एनओसी नहीं दिये जाने पर बाज़ार नहीं लग पायेगा l ऐसे में इस बार वार्ड वासियो में भी इस बार मीना बाज़ार से होने वाली परेशानियों से निजात मिलने की उम्मीद जगी हैं l