कांग्रेस के द्वारा जारी किए गए घोषणा पत्र को लेकर भाजपा के प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। ओपी चौधरी ने कहा कि कांग्रेस बौखलाहट में आ गई है और भाजपा की कॉपी करके बीजेपी की तुलना में कुछ ज्यादा दिखाने की कोशिश कर रही है। लेकिन यह वो ठगेश हैं जो ना गौ माता का सम्मान कर सकते हैं ना गंगाजल का। भाजपा जब अपने घोषणा पत्र के जरिए मोदी की गारंटी लेकर आई तो कांग्रेस की बची खुची दो चार इंच की जमीन थी वो भी खिसक गई। इन्होंने बुजुर्गों को पेंशन शराब बंदी का वादा किया था वह कहां गया। स्व सहायता समूह को कर्ज माफी का वादा किया था, युवाओं को 15000 करोड रुपए की बेरोजगारी भत्ता का वादा किया था वह कहां गया। कर्मचारियों का नियमितीकरण का वादा कहां गया। झूठे वादे करने वाले ठगेश की कोई भी बात को छत्तीसगढ़ की जनता स्वीकार नहीं करेगी। छत्तीसगढ़ की जनता को मोदी जी की गारंटी चाहिए। जनता को उसी पर भरोसा है कांग्रेस तो गई। बीजेपी आएगी तो डबल इंजन की सरकार रहेगी सेंट्रल से सपोर्ट मिलेगा। कांग्रेस पिछली बार भी झूठ का पुलिंदा फेंक चुकी है इस बार भाजपा का घोषणा पत्र आने के बाद उससे ज्यादा दिखाने की कोशिश कर रही है। जनता मोदी जी के साथ जाएगी ना कि ठगेश के साथ। जाकर देखिए कि प्रदेश में जितने भी जिले बने वहां पर कलेक्ट्रेट, कंपोजिट बिल्डिंग बनी क्या। पुरानी बिल्डिंगों में ये जिला चला रहे हैं। नाम मात्र का जिला घोषित कर ये लोगों को भरमाने का काम कर रहे हैं। भाजपा ने जो भी जिले बनाए उसे वास्तविक अर्थों में स्थापित किया।