रायगढ़ l स्व रामसुभग सिंह व्यायाम शाला जुटमिल के तत्वाधान में तीन दिवसीय अखिल भारतीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन आज से शुरू हुआ l इस प्रतियोगिता में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के पहलवान शामिल हो रहे है l वहीं नेपाल व ईरान से भी पहलवान प्रतियोगिता में भाग लेने पंहुचे है l प्रतियोगिता में पुरुष पहलवान के आलावा 15 महिला पहलवान भी दंगल में अपने दांव पेंच दिखाएंगी l पहलवानो ने प्रेस वार्ता में मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि कुश्ती से युवा नशे से दूर रहते है साथ ही इस विधा के खिलाड़ियों को शासन से स्पोर्ट कोटा में नौकरी भी जल्द लगती है लिहाजा कुश्ती युवाओं के भविष्य को लेकर एक अच्छा साधन है l वहीं महिला पहलवानों का कहना है कि हरियाणा में महिलाएं कुश्ती में काफी संख्या में सामने आ रही है l ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को काफी संघर्ष करना पड़ता है चुंकि गांव में आज भी ऐसे खेलो में महिलाओं को आगे आना गलत मानते है l वहीं आयोजन समिति की ओर से देवेंद्र सिंह ने बताया कि उनके पिता स्व रामसुभग सिंह पहलवान थे जिस वजह से वे औऱ उनके बड़े भाई नरेंद्र सिंह भी बचपन से पहलवानी करते आ रहे है l यही वजह है कि कुश्ती को आगे बढ़ाने उनके द्वारा यह कार्यक्रम करवाया जा रहा है l