रायगढ़ l नगरीय प्रशासन विभाग में अधिकारियो के तबादले की सूची जारी की है l पूर्व में रायगढ़ नगर निगम में रहे राजस्व अधिकारी प्रदीप मिश्रा वर्तमान में धमतरी नगर निगम में पदस्थ थे जिनका वापस रायगढ़ ट्रांसफर हुआ है l इसके साथ ही राजनांदगाव नगर निगम के सहायक लेखा अधिकारी राकेश नन्दे का भी तबादला रायगढ़ हुआ है l उल्लेखनीय है कि रायगढ़ नगर निगम के सेट अप के अनुसार अधिकारी व कर्मचारियों की कमी है l विशेषकर राजस्व अधिकारी का पद रिक्त था तथा प्रभारी अधिकारी से काम चल रहा था l