रायगढ़। इंडियन प्रीमियर लीग की तरह ही अपने शहर को स्वच्छ रखने इंडियन स्वच्छता लीग 2.0 शुरू हो चुका है। इसमें पहले दिन शनि मंदिर रोड से बाल उद्यान तक मानव श्रृंखला बनाए गए और आसपास की क्षेत्र की सफाई करते हुए शहर को स्वच्छ रखने की शपथ ली गई। इसी तरह रविवार को महात्मा गांधी प्रतिमा और परिसर की सफाई की गई। इस दौरान निगम प्रशासन ने शहरवासियों से स्वच्छता लीग से जुड़ने और रायगढ़ को सबसे स्वच्छ शहर बनाने की अपील की है।

रविवार की सुबह 8:00 बजे से गांधी प्रतिमा और परिसर की सफाई शुरू हुई। सबसे पहले गांधी प्रतिमा की पानी एवं डिटर्जेंट से सफाई की गई। इसके बाद प्रतिमा स्तंभ परिसर की सीढ़ियों की सभी ने मिलकर सफाई की। आसपास के स्थान, सड़क के किनारे, एसपी कंपलेक्स के सामने की भी सफाई की गई। इसके बाद महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया और सभी ने शहर को स्वच्छ रखने शपथ ली। निगम कमिश्नर सुनील कुमार चंद्रवंशी ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग जैसे क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ टीम बनने के लिए कंपटीशन होता है वैसे ही इंडियन स्वच्छता लीग 2.0 भी अपने शहर को स्वच्छता में सर्वश्रेष्ठ रखने का कंपटीशन है। कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने कहा कि शहर को स्वच्छ रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। किसी भी शहर का नाम वहां की स्वच्छता से होती है, कहीं पर भी लोग आते जाते हैं तो वहां के साफ सफाई के बारे में ही सबसे पहले बात करते हैं, इसलिए दूसरे शहरों या दूसरे प्रदेशों से रायगढ़ आने वालों को भी यहां की स्वच्छता भानी चाहिए। इसके लिए हमें अपने शहर को सबसे स्वच्छ रखने के लिए दृढसंकल्पित होना होगा। इस दौरान उन्होंने सभी से रिक्शा दीदियों को ही कचरा देने, घरों से निकलने वाले कचरे को इधर-उधर कहीं पर भी नहीं फेंकने यदि कोई गंदगी या कचरा फेंकता है, फैलता है तो उसे रोकन टोकने और दूसरे लोगों को भी स्वच्छता अपनाने के लिए प्रेरित करने की अपील की। एम आई सी सदस्य श्री शेख सलीम नियारिया ने कहा कि इंडियन स्वच्छता लीग 2.0 के माध्यम से शहरवासियों को अपने शहर को सबसे स्वच्छ शहर के श्रेणी में लाकर रखने का मौका है। इसमें शहर के हर गली, मोहल्ले में रहने वाले प्रत्येक नागरिकों को भाग लेना चाहिए। उन्हें अपने घरों के समान ही आसपास की सफाई पर ध्यान देनी चाहिए और घरों से निकलने वाले सुख एवं गीला कचरा को अलग-अलग डस्टबिन में स्वच्छता दीदी को देने संबंधित व्यवहार अपनानी चाहिए। यह सब होने पर वह दिन दूर नहीं जब रायगढ़ को सबसे स्वच्छतम शहर के नाम से जाना जाएगा और शुगर रायगढ़ की परिकल्पना साकार होगी। कार्यक्रम में सामाजिक संगठन के पदाधिकारी, निगम प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी, स्वच्छता दीदी स्व सहायता समूह की महिलाएं आदि बड़ी संख्या में शामिल थी।