विद्या विकास कान्सेप्ट स्कूल का तृतीय शाला वार्षिकोत्सव कार्यक्रम शनिवार को आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश जितेंद्र जैन एवं अतिरिक्त जिला न्यायाधीश देवेंद्र साहू उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि एवं संस्था के गणमान्य सदस्यों एवं साथ ही शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं विद्यालय के पालकों की गरिमामई उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया इस गरिमामयी कार्यक्रम का शुभारंभ मंगल दीप प्रज्ज्वलित करके किया, तत्पश्चात स्कूल प्रबंधन के एकेडमिक एडवाइजर डॉ. नवीन शर्मा ने अतिथियों का परिचय देते हुए स्वागत भाषण दिया। इस अवसर पर स्कूल के विद्यार्थियों ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया। विद्या विकास कान्सेप्ट स्कूल की प्राचार्या श्रीमती शिल्पी चौधरी ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए स्कूल के शैक्षणिक विकास पर विद्यालयीन क्रियाकलापो पर आधारित गतिविधियों की विस्तृत जानकारी प्रदान की। जी. रामाकृष्ण, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर,विद्या विकास कान्सेप्ट स्कूल प्रबंधन समूह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपने विचार प्रकट किएl जी. भास्कर राव, चेयरमेन एवं मैनिजिंग डायरेक्टर, विद्या विकास समूह ने अपने सम्बोधन में प्रबंधन की स्थापना के उद्देश्यों और भविष्य की योजनाओं सहित वर्तमान शैक्षणिक पद्धति में नवाचारों की आवश्यकता को महत्वपूर्ण बताते हुए स्कूल समूह को प्रबंधन की ओर से पूर्ण सहयोग के लिए आश्वस्त किया। अतिथियों के संबोधन के पश्चात स्कूल में आयोजित होने वाले विभिन्न गतिविधियों एवं प्रतियोगिताओं के विजेताओं व प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए गए।इस वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में आमंत्रित अतिथियों का अभिनंदन किया गया। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जितेंद्र जैन
जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों, पालकों, शिक्षकों सहित उपस्थित सभी श्रोताओं को सफल आयोजन की बधाई एवं शुभकामनाएँ देते हुए अपने शैक्षणिक जीवन के संस्मरण सुनाए और बच्चों को गंभीरता से पढ़ाई करने हेतु उत्साहवर्धन किया।
इस वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में स्कूली विद्यार्थियों ने विभिन्न मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की ऊर्जामयी प्रस्तुति दी और उपस्थित जनों ने मनोरंजन का भरपूर आनंद लिया। कार्यक्रम के अंत में संजीब कुमार बाबू सी. ए. ओ ने आमंत्रित अतिथियों सहित सभी उपस्थित जनों का आभार प्रदर्शन करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के आयोजन में प्रबंधन समूह ने अध्यापन समूह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारियों सहित सभी सहयोगियों का उल्लेखनीय योगदान रहा। जिनके मार्गदर्शन तथा सक्रिय योगदान से यह आयोजन पूर्णतः सफल एवं निर्विध्न संपन्न हो सका।

