रायगढ़ l घटना के दूसरे दिन भी तमनार के 9 गांव के प्रतिनिधि शुक्रवार को जिला मुख्यालय पहुंचे और पहले कलेक्टर और फिर पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की। ग्रामीणों ने उन्हें यह बताया कि जिस ग्राम सभा के आधार पर अदानी कंपनी गारे पेलमा में खदान खोलने के लिए जंगलों को काट रही है वह सभा पूरी तरह से फर्जी है। ग्रामीणों के साथ वे लोग भी आए हुए थे जिनके नाम से फर्जी ग्राम सभा हुई थी और उन्होंने एक शपथ पत्र भी साथ लाया था जिसमें लिखा था कि उनके नाम से कूटरचित दस्तावेज बनाकर ग्राम सभा की गई जिसे तुरंत निरस्त किया जाए। ग्रामीणों ने आगे यह भी बताया कि 6 अगस्त को कलेक्टर कार्यालय के बाहर जो लोग पत्रकारों से उलझ रहे थे उन्हें गुंडा कहा और जान से मारने की धमकी दे रहे थे वे हमारे किसी के गांव से नहीं है। ये सभी अडानी कंपनी के दलाल और गुंडे है जो ग्रामीणों की आड़ में पूरे गांवों को बदनाम कर रहे हैं। किसी का घर उजड़ रहा है तो किसी का खेत और कोई कैसे इसे उजड़ने देगा। जो समर्थन में आए थे हमारा मजाक बना रहे हैं। कलेक्टर और एसपी के आश्वास के बाद ग्रामीण लौट गए।