रायगढ़। नगर निगम के वार्ड क्रमांक 25 कौहाकुंडा के रहवासी आज वार्ड पार्षद सपना सिदार को हटाने की मांग को लेकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौपे है। वार्डवासियों का कहना है कि उनके वार्ड में हुए उप चुनाव के दौरान सपना सिदार कांग्रेस से प्रत्याशी थी। उस वक्त सपना सिदार ने सभी वार्डवासियों के दुख सुख में काम आने व क्षेत्र का विकास करने की बात कही थी। इसके साथ ही विधायक प्रकाश नायक ने भी वार्ड के विकास के लिए उन्हें आश्वस्त किया था। इस पर हमने कांग्रेस के पक्ष में मतदान किया था। सपना सिदार ने चुनाव जितने के बाद वार्ड में विकास कार्य करना तो दूर उल्टे कौहाकुंडा क्षेत्र के लोगो का भयादोहन शुरू कर दिया है। अधिकांश लोग बरसों से नजूल जमीन में घर बना कर रह रहे है उन्हें सपना सिदार द्वारा जमीन के कागजात लाओ नही तो घर टूटेगा कहा जाता है। इसके अलावा अन्य कई प्रकार से उन्हें परेशान करती है। वही क्षेत्र की मितानिन का भी आरोप है कि पार्षद उसकी झूठी शिकायत कर जबरन परेशान करती है। क्षेत्र के लोगो ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौप कर पार्षद सपना सिदार को हटाने की मांग की है।