चार महीने पहले एक अगस्त को छत्तीसगढ़ सरकार ने बिजली बिल हाफ योजना में बदलाव करते हुए 400 यूनिट की सीमा को घटाकर 100 किया था l इससे आम लोगों के बिजली बिल में बढ़ोतरी हो गई है जिससे न केवल आम जनता परेशान है बल्कि विपक्ष में बैठी कांग्रेस को भी सरकार को घेरने एक बड़ा मुद्दा हाथ में आ गया था l लगातार हो रहे विरोध को देखते हुए अब सरकार बैक फूट पर जाते नज़र आ रही है l यही वजह है कि छत्तीसगढ़ सरकार बिजली बिल पर जनता को बड़ी राहत देने की तैयारी में है l बिजली बिल हाफ स्कीम में 100 यूनिट से बढ़ाकर 200 यूनिट करने का प्रस्ताव तैयार किया गया है l इससे 14 लाख से ज्यादा घरेलू उपभोक्ताओं को सीधी राहत मिल सकती है l बताया जा रहा है कि नई दरें लागू होने पर 800 से 900 रुपए तक आने वाला बिल घटकर 420 से 435 रुपए तक आ सकता है l बिजली दरों को लेकर फाइल सी एम सचिवालय पहुंची है जिस पर जल्द ही निर्णय लिया जा सकता है तथा दिसंबर से लागू हो सकती है नई व्यवस्था l

